संघर्ष दिवस में मनरेगाकर्मियों ने मंत्री जय सिंह अग्रवाल और अमर जीत भगत को सौंपा ज्ञापन… मंत्रियों ने माता दंतेश्वरी प्रांगण में कर्मचारियों को लंबित वेतन का त्वरित भुगतान और मांग जल्द पूरा करने मुख्यमंत्री से चर्चा हेतु किया आश्वस्त…
इम्पैक्ट डेस्क. दंतेवाड़ा.
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। बीते वर्ष इसी दिन गांधीवादी तरीके को अपनाकर 45 डिग्री तापमान में ये कर्मचारी सरकार के वादे के अनुरूप अपनी जायज मांग हेतु बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी के चरणों से आशीर्वाद लेकर दंतेवाड़ा से रायपुर तक 400 कि. मि. की दाढी यात्रा याने पदयात्रा की शुरुआत किए थे । इस दिन को याद करते हुए महासंघ इसे संघर्ष दिवस के रूप में मना बड़े है। माता दंतेश्वरी की महा आरती कर आंदोलन का आगाज करेंगे । उसी दौरान मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल और अमर जीत भगत भी माता के दर्शन को पहुंच गए। इस अवसर पर महासंघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल और अमर जीत भगत को हड़ताल अवधि के लंबित वेतन और अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
जय सिंह अग्रवाल और अमर जीत भगत ने कर्मचारियों के साथ माता दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की और कर्मचारियों को आश्वस्त किया किया कि काम पूरा होने के बाद हड़ताल अवधि का वेतन आपका अधिकार है इसे जल्द दिलाया जावेगा, साथ ही आपकी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री जी संवेदनशील है जिसे स्वयं बात कर आप लोगों के पक्ष में बात रखेंगे और जल्द मांग पूरा करने हेतु चर्चा करेंगे।