D-Bastar DivisionDistrict Sukma

मंत्री कवासी लखमा ने गोरली सड़क का शिलान्यास…जिले के विकास में कोई कमी नही आएगा…दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

गादीरास से गोरली जाने वाली सड़क मार्ग का शिलान्यास मंत्री कवासी लखमा ने किया साथ ही कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नही आएगी। कांग्रेस सरकार ने आम आदमी के हित मे कई योजनाएं संचालन कर रही है। वही दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

फोटो – कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे मंत्री कवासी लखमा।

बुधवार को मंत्री कवासी लखमा के गृहग्राम नागारास में दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंत्री कवासी लखमा ने गादीरास से गोरली जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उसके बाद दीवाली मिलन कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुए। दीवाली मिलन कार्यक्रम में आसपास के हजारों ग्रामीण शामिल हुए। साथ ही बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी भी पहुँचे थे। इस दौरान हरीश कवासी, करण देव, महेश्वरी बघेल, राजू साहू समेत काफी संख्या में कांग्रेस के नेता दीवाली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

फोटो- कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे ग्रामीण।

सड़क निर्माण से इलाके में होगा विकास – मंत्री कवासी लखमा

मंत्री कवासी लखमा ने दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि सड़क निर्माण से इलाके में विकास होगा साथ ही आवागमन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई गई। आज किसानो को धान के दाम व बोनस दिया जा रहा है। कोरोनाकाल में जहां पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरागई है लेकिन छत्तीसगढ़ में कर्मचारी व अधिकारियो बराबर वेतन दिया गया। वही सुकमा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इमली का चस्का व शबरी मार्ट योजना चलाई जा रही है जिसका फायदा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *