हाथियों के आतंक को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने जताई चिंता, कहा- माइनिंग के कारण भी माइग्रेट हो रहे हाथी
Impact desk.
सरगुजा संभाग के साथ साथ पूरे प्रदेश भर में बढ़ते हाथियों के आतंक को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चिंता जाहिर की है। खाद्य मंत्री ने माना कि 15 से 20 सालो में छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात बढ़ा है और इंसानों की जान लगातार जाना प्रशासन व शासन कर लिए चिंता की बात है।
खाद्य मंत्री ने कहा कि हाथियों के हमले से इंसान की जान सुरक्षित करना सबसे पहली प्राथमिकता है। मगर कई बार केंद्रीय नीति के साथ साथ वाइल्ड लाइफ एक्ट भी रोड़ा अटका रहे हैं। हाथी या दूसरे वन्य जीव हिंसक हो जाते है उसके बाद भी उसे मारा नहीं जा सकता।
बिना अनुमति मार दिया जाए तो लेने के देने पड़ जाता है, ऐसे में एक्ट में संशोधन की जरूरत है। अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि लगातार माइनिंग होने के कारण भी हाथी माइग्रेट हो रहे हैं।