घर पर जा गिरा MIG-21 फाइटर प्लेन : 4 की मौत…
इम्पैक्ट डेस्क.
राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायु सेना का फाइटर एयरक्राफ्ट MIG 21 क्रैश हो गया है। हादसे में 4 आम नागरिकों की मौत हो गयी। एयरक्राफ्ट ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। IAF की आधिकारिक सूचना के मुताबिक पायलट सुरक्षित है।
भारतीय वायुसेना के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, फाइटर प्लेन हनुमानगढ़ के इलाके में क्रैश हुआ है। पायलट ने हादसे से पहले इजेक्ट करके जान बचाई लेकिन जिस इलाके में मिग-21 गिरा, वहां मौजूद 4 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
मौके पार पुलिस बल मौजूद है और स्थानीय लोगों की भीड़ लगी हुई है। क्रैश के पीछे की वजह के बारे में अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।