फैमिली प्लानिंग के लिए पुरुषों को आगे आने की जरूरत : श्रुति हासन
मुंबई
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बर्थ कंट्रोल पर खुलकर बात करते हुए कहा कि यह बेहद जरूरी है कि पुरुष इसकी जिम्मेदारी लें। उन्होंंने इसके लिए गर्भनिरोधक उपायों की वकालत की। साथ ही कहा कि उन्हें पालन-पोषण की ओर भी ध्यान देने के जरुरत है। एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बर्थ कंट्रोल पर खुलकर बात करते हुए कहा कि यह बेहद जरूरी है कि पुरुष इसकी जिम्मेदारी लें। उन्होंंने इसके लिए गर्भनिरोधक उपायों की वकालत की। साथ ही कहा कि उन्हें पालन-पोषण की ओर भी ध्यान देने के जरुरत है।
अपने दिल की बात खुलकर कहने के लिए मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन ने कहा, हम ऐसे समाज में रहते है जहां फैमिली प्लानिंग को लेकर ज्यादातर परिवारों में बात नहीं होती। इसके लिए पुरुषों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने बच्चे पैदा करने और परिवार बढ़ाने के बारे में बात करते हुए कहा, क्या महिलाएं चौथा या पांचवां बच्चा पैदा करने का जोखिम उठा सकती हैं। पुरुष इस बात को समझना ही नहीं चाहते, और फिर सारी जिम्मेदारी महिला पर आ जाती है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिन पर चर्चा की जानी चहिए। इस बारे में बात करते हुए कि पुरुष अधिक जिम्मेदारी कैसे ले सकते हैं, श्रुति ने कहा, पुरुष इसमें कई तरीकों से अपनी भागीदारी दे सकते हैं। वह अपनी नसबंदी करवा सकते हैं या सुरक्षा उपायों का प्रयोग कर सकते हैं। इस तरह से इन सबकी जिम्मेदारी अकेले महिला पर नहींं पड़ेगी। एक्ट्रेस ने महिलाओं के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘कोटो’ पर भी खुलकर बात की। यहां महिलाओं को खुलकर बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।