Maruti Suzuki Recall: 16,000 गाड़ियां मारुति ने वापस मंगाई , कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है इनमें शामिल!
नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। कंपनी ने 16,000 से अधिक गाड़ियों को वापस मंगाया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह ईंधन पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी को ठीक करने के लिए बलेनो और वैगनआर मॉडलों की 16,000 से अधिक इकाइयों को वापस मंगा रही है। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी 30 जुलाई, 2019 और एक नवंबर, 2019 के बीच बनाई गई बलेनो की 11,851 गाड़ियों और वैगनआर की 4,190 गाडियों को वापस मंगा रही है।
कंपनी ने संदेह जताया है कि इन गाड़ियों के ईंधन पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी है। इससे दुर्लभ मामले में इंजन रुक सकता है या इंजन शुरू होने में समस्या हो सकती है। कंपनी ने कहा कि प्रभावित वाहन मालिकों को उचित समय में हिस्से को मुफ्त में बदलने के लिए उनसे मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप द्वारा संपर्क किया जाएगा। यह हाल के समय में मारुति का सबसे बड़ा रिकॉल है। पिछले साल जुलाई में मारुति ने S-Presso और Eeco मॉडल की 87,599 गाड़ियां वापस मंगाई थीं। इन गाड़ियों स्टीयरिंग टाई रॉड में गड़बड़ी थी।
मारुति का शेयर
मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 1,2336.20 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12,423.45 रुपये है जो इसने 22 मार्च को छुआ था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 8,150.00 रुपये है जहां यह पिछले साल 28 मार्च को पहुंचा था। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33.3 फीसदी बढ़कर 3,207 करोड़ रुपये रहा था। जिंस की कीमतों में नरमी और एसयूवी तथा सीएनजी कारों की बिक्री में उछाल से कंपनी का मुनाफा बढ़ा। तिमाही के दौरान कंपनी ने 5,01,207 गाड़ियां बेची जो एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 7.6 फीसदी अधिक है।