District Bastar (Jagdalpur)

नक्षत्र वाटिका को संधारण कर नए सिरे से विकसित करने के आयुक्त ने दिए निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर , 09 दिसम्बर . आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने आज शहर के नक्षत्र वाटिका का निरीक्षण कर नक्षत्र वाटिका को विकसित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया । आयुक्त श्री मंडावी ने सुबह नक्षत्र वाटिका का दौरा कर वाटिका को पूर्ण रूप से साफ सफाई करने का निर्देश दिया ,वाटिका परिसर में जितने भी झाडिया एवं धास उग आये हैं उन सभी को जल्द सफाई करने का निर्देश दिया । आयुक्त ने नक्षत्र वाटिका को नए सिरे से विकसित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्र के हिसाब से लगें पौधों को नए सिरे से संधारण करने के साथ वाटिका परिसर में अलग से फ्लावर जोन एवं बच्चों के खेलने के लिए किड्स जोन बनाने का निर्देश दिया है ।

आयुक्त ने बताया नक्षत्र वाटिका को पूर्ण रूप से विकसित कर नक्षत्रों के हिसाब से लगे पौधों को नए सिरे से संधारण कर विकास किया जाएगा । आयुक्त संबंधित अधिकारियों को नौं ग्रह के हिसाब से परिसर के अंदर नवग्रह जोन बनाने की भी निर्देश दिए हैं । साथ उन पौधों में नक्षत्र के हिसाब से पट्टीका भी लगाई जाएगी जिससे नक्षत्र वाटिका आने वाले लोगों को नक्षत्र पौधों के विषय में जानकारी उपलब्ध हो सके वही परिसर में फ्लावर जोन एवं किड्स जोन बनाए जाने संबंधी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया । साथ ही नक्षत्र वाटिका में विद्युत व पानी की भी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है । निरीक्षण के दौरान नगर निगम के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।