Big newsSports

लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य… बर्मिंघम में भारत को मिला 14वां पदक…

इम्पैक्ट डेस्क.

वेटलिफ्टिंग के 109 किग्रा भार वर्ग में भारत के लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया है। स्नैच राउंड में उन्होंने 163 किग्रा भार उठाया था। वहीं, क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 185 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने मुकाबले में कुल 355 किग्रा भार उठाया। भारत को वेटलिफ्टिंग में नौवां पदक मिला है। वहीं, कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है।

लवप्रीत ने कुल 355 किग्रा भार उठाया

लवप्रीत सिंह ने क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 192 किग्रा भार उठाया। स्नैच में उन्होंने 163 किग्रा उठाया था। इस तरह उन्होंने कुल 355 किग्रा भार उठाया।