नक्सली हिंसा के बीच बाहर आई लोदेर जलप्रपात की सुंदरता, नम्बी, नीलम, लंका के बाद बीजापुर में चौथा जलप्रपात
By Ganesh Mishra
बीजापुर।। जिले में नक्सली हिंसा के बीच एक सुकून भरी तस्वीर बाहर आई है। यहां कुछ ग्रामीण युवाओं ने एक बेहद ही खूबसूरत जलप्रपात की खोज की है, जिसे स्थानीय लोग लोदेर जलप्रपात के नाम से जानते है।
यू तो बस्तर में मौजूद अन्य जलप्रपात की तुलना में यह ऊंचाई में कम है , परन्तु इसकी धार देखते ही बन पड़ती है। खड़ी पहाड़ी पर चट्टानों की सीढ़ी नुमा संरचना इसे अलग ही सुंदरता प्रदान करती है।सीढ़ी नुमा चटटानों से गिरता पानी भव्य रूप लेता है। सनकंपल्ली निवासी संतोष यालम बताते है कि जलप्रपात की धार नीलम या नम्बि की तरह नही है बाबजूद सीढ़ी नुमा पत्थरो की संरचना और उस पर गिरता पानी इस गुमनाम दर्शनीय स्थल की सुंदरता में चार चांद लगाते है। ऊंची पहाड़ियों, घने वन और कल कल बहता पानी लोदेर की यह प्राकृतिक सुंदरता ना सिर्फ प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से है बल्कि सैलानी यहां पहुँच पाए और पर्यटन के लिहाज से इसका विकास हो तो बस्तर में मौजूद जलप्रपातो में लोदेर भी अपनी अलग छाप छोड़ सकता है। हालांकि नक्सली भय से यह मनोरम स्थल अब तक गुमनामी में रहा, अब जब इसकी तस्वीरे बाहर आई है तो बीजापुर में जारी हिंसा के बीच यकीनन लोदेर की खूबसूरती कुछ पल सुकून देने वाली अवश्य है।