Breaking NewsBusiness

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा देश के हर वर्ग के लिए पॉलिसी पेश करता है, सिर्फ 45 रुपए के निवेश से पाएं 25 लाख

नई दिल्ली
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा देश के हर वर्ग के लिए पॉलिसी पेश करता है। बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक LIC की स्‍कीम्‍स हर किसी के लिए उपलब्‍ध हैं। सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी वाली ये पॉलिसीज में थोड़ा-थोड़ा निवेश करके मोटा फंड इकठ्ठा किया जा सकता है। ऐसी ही एक स्‍कीम का नाम है "LIC की जीवन आनंद पॉलिसी", जिसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये प्राप्‍त कर सकते हैं।

जीवन आनंद वाली पॉलिसी उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है हो सकता है, जो कम प्रीमियम में मोटा प्रॉफिट कमाने की उम्मीद रखते हैं। ये एक टर्म पॉलिसी है जिसमें आप पॉलिसी पूरी होने तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस पॉलिसी में आप एक स्‍कीम के तहत कई मैच्‍योरिटी बेनिफिट प्राप्‍त कर सकते हैं। वहीं जीवन आनंद पॉलिसी में एक लाख रुपये का सम एश्‍योर्ड दिया जाता है, ज‍बकि मैक्सिमक की कोई लिमिट नहीं है।

45 रुपये की बचत से महीने के 1358 रुपये होंगे जमा
LIC की इस जीवन पॉलिसी के तहत आप हर दिन करीब 45 रुपये की बचत कर सकते हैं और महीने में 1358 रुपये जमा करके 25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि ये राशि आपको हर महीने लॉन्‍ग टर्म तक जमा करनी होगी। इसका पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल का है यानी अगर आप इस पॉलिसी के तहत 45 रुपये हर दिन की बचत करते हुए 35 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस पॉलिसी के मैच्‍योरिटी पूरी होने पर आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी।

हर महीने 1358 रुपए- 35 साल में 5,70,500 रुपये
अगर आप हर महीने 1358 रुपये निवेश करते हैं तो साल में 16,300 रुपये जमा होगा। इस तरह 35 साल में कुल निवेश की गई रकम 5,70,500 रुपये होगी। हालांकि 35 साल तक निवेश करने पर आपको इसमें सम एश्‍योर्ड पांच लाख रुपये होगा, जिसके साथ मैच्‍योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा।  LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है।

पॉलिसी का क्या है फायदा?
जीवन आनंद पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीहोल्डर को इस योजना के तहत किसी भी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन इसमें आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं। डेथ बेनेफिट में नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा।

 

error: Content is protected !!