इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के 4 डाकुओं को उम्र कैद… 5 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा…
इंपैक्ट डेस्क.
चंबल अंचल के कुख्यात इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग के चार डाकुओं को जिला एवं सत्र न्यायालय मुरैना ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 5 साल पुराने हत्या के मामले में यह सजा सुनाई। हत्या के मामले में डकैत गुड्डा गुर्जर भी शामिल हैं, लेकिन वह अब तक फरार चल रहा है। न्यायालय के अपर लोक अभियोजक रामवीर सिंह राजपूत ने बताया कि जिन चार अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है उनमें तीन सगे भाई हैं।
किस मामले में सुनाई गई है सजा
कोर्ट ने चारों दोषियों को 4 अक्टूबर 2017 की घटना के लिए उम्र कैद की सजा सुनाई है। दरअसल बानमोर के पहाड़ी गांव के जखौदा गांव निवासी जितेन्द्र सिंह गुर्जर अपने भाई बंटी गुर्जर के साथ खिरकाई में गाय-भैंसे चराने गया था। उसी वक्त गुड्डा गुर्जर व उसके साथियों केशव सिंह गुर्जर निवासी जड़ेरुआ गांव, विजय सिंह व भारत सिंह तीनों सगे भाई व बल्ली गुर्जर निवासी पहाड़ी गांव ने जितेन्द्र व बंटी को जंगल में घेर लिया तथा उनकी मारपीट की थी। जब वे दोनों अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में चारों आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा से दण्डित किया है। इस मामले में गुड्डा गुर्जर फरार चल रहा है।
एमपी-राजस्थान पुलिस कर रही तलाश
डकैत गुड्डा गुर्जर की मुरैना पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही है। उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा है। मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान पुलिस भी गुड्डा गुर्जर की तलाश कर रही है।