Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

हरा सोना तोड़ने वालों की किस्मत चमके, बाहर के ठेकेदार, ठेका श्रमिकों पर पाबंदी लगाए सरकार : कमलेश…
तेंदूपत्ता खरीदी दर में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर सीपीआई ने सौंपा ज्ञापन…
तेंदूपत्ता तोड़ाई, खरीदी में आदिवासियों को एकाधिकार देने की उठाई मांग…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। हरा सोना(तेंदूपत्ता) खरीदी से जुड़ी सात सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को सीपीआई ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने बताया कि सीपीआई तेंदूपत्ता संग्राहको के हित में हमेशा से संघर्षरत रही है। उनकी मांग है कि सरकार तेंदुपत्ता खरीदी की दर में इजाफा करते हुए संग्राहकों से प्रति गड्डी 8 रुपये की दर से क्रय करें, इसके अलावा खरीदी में स्थानीयों के बर्चस्व को तरजीह दें। उपरोक्त माँगों को लेकर जिला सचिव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।कनलेश का कहना है कि तेंदूपत्ता बस्तर के आदिवासियो के आय का एक प्रमुख जरिया रहा है। झुलसाती गर्मी में बदन तपाकर आदिवासी बूटा कटाई से लेकर पत्ता संग्रहण करते है।

एवज में उन्हें पूरा पूरा मेहनताना नहीं मिलता, जिसके वे हकदार है। पिछले 3 सालों से संग्राहको को बोनस नही मिला है। संग्राहको के साथ इस दफा अन्याय ना हो इसलिए उनके अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए सीपीआई ने सरकार से यह मांग रखी है।बुंकि यह भी मांग है कि पत्ता खरीदी, चेकर गिरदावरी, उल्टाई, पलटाई, ढुलाई सारे काम स्थानीय लोगो को मिले। बाहरी ठेकेदार , ठेका श्रमिकों पर पाबंदी लगे। कमलेश ने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो संग्राहको को साथ लेकर सीपीआई सड़क पर उतरेगी।

error: Content is protected !!