Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

करसा बीजापुर,त्रिस्तरीय वॉलीबाल प्रतियागिता का समापन

Getting your Trinity Audio player ready...

बीजापुर, 06 दिसम्बर . जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम बीजापुर में किया गया । प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया । सभी मैच नॉक आउट पद्धति से खेले गए । फाइनल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स अकादमी बीजापुर की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए DRG बीजापुर की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए विजेता बनी, उप विजेता डी आर जी बीजापुर और तीसरे स्थान पर छसबल 15वी वाहिनी धनोरा की टीम रही ।

विजेता टीम को 25000/-, ट्रैक सूट एवं शील्ड, उपविजेता टीम को 15000/- रुपए, ट्रैकसूट और शील्ड तथा तृतीय स्थान पर रही टीम को 11000/- और शील्ड प्रदान किया गया । चतुर्थ स्थान पर रहने वाली तारलागुड़ा की टीम को सांत्वना स्वरूप ट्रैक सूट प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त विशेष पुरूस्कार में बेस्ट बूस्टर और बेस्ट डिफेंडर को 1000-1000 रूपये एवं ट्राफी प्रदान किया गया ।

करसा बीजापुर के तहत् थाना एवं अनुविभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । अनुविभाग स्तर पर विजेता एवं उपविजेता टीम जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिये ।

प्रतियोगिता के समापन में एस0के0मिश्रा, उप महानिरीक्षक, ऑप्स केरिपु सेक्टर -बीजापुर, आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक बीजापुर , रवि कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!