छ्ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांग को जेसीसीजे का समर्थन… धरना स्थल पहुंच जेसीसीजे के विजय झाड़ी ने दिया समर्थन…
इम्पैक्ट डेस्क.
बीजापुर। अधिकारियों कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांग जायज है। बीते पांच दिनों से इनके काम बंद करने से आम जन मानस के काम ठप्प हो गए हैं जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की है। ग्रामीण जिला मुख्यालय आकर बिना काम के लौट रहे हैं उक्त आरोप जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के धरना स्थल पर कही।
छ्ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के कर्मचारी व अधिकारी दिनांक 25 से 29 जुलाई तक घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपनी दो सूत्रीय मांग डी ए व सातवें वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर काम बंद कलम बंद किया है। जिसमें बीजापुर जिले के सभी कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं।
अधिकारियों व कर्मचारियों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि वे पूर्व में 30 मई को कलेक्टर बीजापुर, पुलिस अधीक्षक बीजापुर व अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को सूचना दी गई थी। साथ ही आंदोलन के द्वितीय चरण में 29 जून को जिला प्रशासन को सूचना दी गई। दो चरणों के आंदोलन मे प्रदेश के कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन को एक माह का समय दिया गया किंतु शासन द्वारा माँगों पर किसी तरह ध्यान नहीं दिया गया। एक अनुमान के अनुसार राज्य के पाँच लाख कर्मचारी काम बंद कलम बंद किया।
छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला संगठन अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल स्थल पहुंच सभी कर्मचारियों के मांगों का समर्थन किया। इस दौरान विजय झाड़ी जिला अध्यक्ष, बस्तर सलाहकार व पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रैया सकनी, जिला उपाध्यक्ष चल्मैया अंगनपल्ली, युवा अध्यक्ष रोशन झाड़ी, महामंत्री केजी सुधाकर, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू कोरसा, ब्लाक अध्यक्ष चंद्रशेखर आंगनपल्ली, महेश ध्रुवा वरिष्ठ पदाधिकारी, सोमा पदम, सुनील झाड़ी, बंटी ,बबलू पोडियम, अर्जुन , सुरेश चापा सहित अन्य ब्लॉक व जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे ।