पॉलिटेक्निक कॉलेज जांवगा में 50 लाख रुपए के प्रयोगशाला उपकरणों की खरीदी में अनियमितता की होगी जांच… 7 दिन के भीतर समिति सौंपेगी रिपोर्ट
Getting your Trinity Audio player ready...
|
एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय गीदम में प्रयोगशाला उपकरण में हुई खरीदी की होगी जांच
अमानक एवं खतरनाक उपकरणों के आपूर्ति किए जाने मामले में जिला पंचायत दंतेवाड़ा सभापति सुभाष सुराना ने जांच समिति बनाने का लिया निर्णय
इम्पेक्ट न्यूज। दंतेवाड़ा।
साल 2021 में भूपेश सरकार के कार्यकाल में दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज को एजेंसी बनाकर एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग के लिए 50 लाख रुपए के प्रयोगशाला उपकरणों की खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से की गई थी। इसकी आपूर्ति में वित्तीय अनियमितता की गई थी। इसमें अमानक एवं बहुत घटिया उपकरणों की आपूर्ति की गई थी।
छात्र-छात्राओं की जान से खिलवाड़ का बेहद संवेदनशील मामला होने के चलते शिक्षा स्थायी समिति ,जिला – दंतेवाड़ा ने इसे संज्ञान में लिया है और इस मामले की जांच के लिए 4 सदस्य समिति का गठन किया गया है। चार सदस्यी समिति में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ अन्य तीन सदस्यों में जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, कुबेर साहू ग्रेड 2 एवं नरेंद्र मौर्य (उपअभियंता सीएसपीडीसीएल, दंतेवाड़ा ) सदस्य होंगे। समिति 10 दिनों के भीतर सभी बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर दंतेवाड़ा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा एवं सभापति ( शिक्षा स्थायी समिति दंतेवाड़ा ) को प्रस्तुत करेगी।
क्या था मामला
डीएवी पॉलिटेक्नि कॉलेज में सप्लाई में गड़बड़ी की शिकायत के बाद तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जांच की बात कही थी पर इस जांच के नाम पर लीपा पोती की बात सामने आने के बाद एक बार फिर मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। दरअसल शिकायत के बाद जाँच की औपचारिकता निर्वाह करने के लिए जो समिति गठित की गई थी उसमें इस मामले में संलिप्त को ही सदस्य के तौर पर शामिल कर लिया गया था। उम्मीद है कि अब इस मामले में दूध-पानी अलग किया जा सकेगा।
इस मामले से संबंधित खबरें नीचे लिंक पर दी गई हैं।
#CSR #CURRUPTION पालिटेक्निक कॉलेज में सप्लाई के बाद ही बहुत सी सामग्री के ‘डी—ग्रेड’ होने की लिखित सूचना फैकेल्टी ने दे दी थी… खबर से बमके सीएसआर डीजीएम ने कॉलेज बंद कराने की धमकी दी…
एनएमडीसी द्वारा संचालित जावंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज में साइंटिफिक इक्यूपमेंट की खरीदी में गड़बड़ी… कलेक्टर करवा रहे जांच!
दंतेवाड़ा में डीएमएफ का हाल 2 : एनएमडीसी के 100 प्रतिशत सीएसआर से संचालित जावंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के नाम 6.43 करोड़ की एंट्री दर्ज…