केंद्र सरकार की गलत नीतियों से महंगाई-बेरोजगारी बेलगाम : विक्रम… गले में सब्जियों की माला पहनकर कांग्रेसियों ने दिया धरना… विधायक के नेतृत्व में सड़क पर उतरें नेता…
इम्पैक्ट डेस्क.
बीजापुर। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। जिलेभर से आए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ता नए बस स्टेण्ड में प्रदर्शन में शामिल हुए और बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को जमकर कोसा। गले में सब्जियों की माला पहनकर और ठेले पर गैस सिलेण्डर रखकर कांग्रेस नेताओं ने महंगाई पर अपना विरोध जताया। क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने लोगों को संबोधित करते कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से आज कोई भी तबका अछूता नहीं है। इस पर केंद्र की मोदी सरकार का किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं है। पूरे देष में कांग्रेस महंगाई-बेरोजगारी को लेकर आवाज उठा रही है। सदन में इन मुद्दों को पुरजोर उठाया जा चुका है।
विधायक ने आगे कहा कि केंद्र सरकार इस कदर तानाशाह हो चुकी है कि महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आवाज उठाने पर हमें परेशान किया जा रहा है, बावजूद कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आम जनता के लिए विरोध से पीछे नहीं हटेगा।
धरना प्रदर्षन के बाद कांग्रेसियों ठेले पर सिलेंडर रखकर मार्च किया और महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाएं।