जबरन शादी और आधुनिक गुलामी में भारत नंबर 1… दुनियाभर के 5 करोड़ लोग शिकार… रिपोर्ट में दावा…
इम्पैक्ट डेस्क.
एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर 20 देशों में करीब 5 करोड़ की आबादी आधुनिक गुलामी और जबरन श्रम का शिकार है। वॉक फ्री फाउंडेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 देशों में 6 देश ऐसे हैं जहां जबरन श्रम और जबरन विवाह चरम पर हैं। इस लिस्ट में भारत टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर चीन है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 1.1 करोड़ की आबादी से जबरदस्ती काम लिया जाता है या फिर मर्जी के खिलाफ शादी की गई है। वहीं इस मामले में चीन 58 लाख के साथ दूसरे नंबर पर है और रूस तीसरे नंबर पर। इसके बाद इंडोनेशिया, तुर्की और यूएस का नंबर है। रिपोर्ट में कहा गया है, जिन देशों में सबसे कम आधुनिक गुलामी है उनमें स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्वीडन, डेनमार्क, बेल्जियम, आयरलैंड. जापान और फिनलैंड शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन देशों में आर्थिक विकास, लैंगिक समानता, सामाजिक विकास और राजनीतिक स्थिरता के बावजूद आधुनिक गुलामी ज्यादा है। बीते सितंबर में यूएन इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर लेबरर ने अनुमान लगाया था कि 5 करोड़ की आबादी आधुनिक गुलामी की शिकार है। इसमें से 2.2 करोड़ लोगों का जबरन विवाह करवाया गया है वहीं 2.8 करोड़ लोग जबरन श्रम करते हैं। बीते पांच साल में इसमें 1 करोड़ की वृद्धि हो गई है।
2015 में यूएन के लक्ष्यों में इसे शामिल किया था और दुनियाभर के लीडर्स ने 2030 तक आधुनिक गुलामी, जबरन श्रम और मानव तस्करी खत्म करने शपथ ली थी। हालांकि रिपोर्ट से पता चलता है कि अब लक्ष्य बहुत दूर है।