Friday, January 23, 2026
news update
National News

आयकर विभाग का छापा : 15 घंटे की पूछताछ में मिले मात्र साढ़े 17 हजार… रात 12 बजे लौटी टीम…

इंपेक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में समाजवादी पार्टी नेताओं के यहां आयकर विभाग के छापे का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी है। हालांकि मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के आवास से आयकर विभाग की टीम लौट गई। विभाग की कार्रवाई करीब 15 घंटे बाद रात 12 बजे खत्म हुई। सपा नेता ने दावा किया कि छापे के बाद टीम को केवल साढ़े 17 हजार रुपये ही मिले। 

इस दौरान वित्तीय लेनदेन, डिजिटल लेनदेन, बैंकिंग दस्तावेज, गहने, शेयर में निवेश आदि की जांच की। टीम ने राजीव राय के कंप्यूटर का हार्ड डिस्क भी अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही उनके मोबाइल का क्लोन भी लिए  जाने के बात सामने आ रही है। पूरी कार्रवाई के दौरान राजीव राय को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया था।

घर के के एक-एक हिस्से की गहनता से जांच पड़ताल
आयकर विभाग के अधिकारियों ने सपा नेता आवास के एक-एक हिस्से की गहनता से जांच पड़ताल की। टीम ने देर रात तक लगभग हर कमरे की बारी-बारी से तलाशी ली। इधर देर रात तक सपा नेता के घर पर कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर राजीव राय को फंसाने का आरोप भी लगाया और भाजपा के दबाव में आकर छापा मारने की बात कही। राजीव राय के आवास के बाहर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने को लेकर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था।

error: Content is protected !!