Friday, January 23, 2026
news update
Crime

दिल्ली के साक्षी मर्डर केस जैसा कांड : शादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने अपनी ही प्रेमिका पर 12 बार चाकू से किया वार…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिहार के सीतामढ़ी जिले में में दिल्ली के साक्षी मर्डर केस जैसा ही मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने युवती को 12 बार चाकू से वार किया है। युवती की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी प्रेमी ने उन्हें चाकू से हमला कर दिया।

घटना सीतामढ़ी जिला के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरि बेला गांव की है। जहां सिरफिरे आशिक चंदन ने शादी से इनकार करने पर लड़की को चाकू गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने शादी से इंकार कर दिया था। घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। वही जख्मी युवती को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।


बताया गया है कि लड़की के पेट में 5, छाती में एक, और पैर पर एक बार चाकुओं से हमला करते हुए पूरे शरीर में 12 बार चाकू से हमला किया गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी सहित उसका पूरा परिवार इस घटना के बाद फरार है। वहीं युवती पर हुए हमला के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

error: Content is protected !!