चोरी के मामले मे विधि से संघर्षरत बालको को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
जगदलपुर , 21 दिसम्बर . उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में बड़े किलेपाल दीपक मोबाइल दुकान से मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी करने वाले विधि से विरुद्ध संघर्षरत बालको को पकड़ने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि 17-18.12.2023 के दरमियानी रात्रि मे बड़े किलेपाल स्थित दीपक मोबाइल दुकान के शीट को उखाड़कर अंदर घुसकर दूकान मे रखे मोबाइल, स्मार्ट वाच व होम थिएटर कीमती 70000 रु को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी बृजेश वर्मा के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं अनु अधिकारी पुलिस केशलूर ऐश्वर्या चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कोड़ेनार टीम द्वारा दौरान अनुसन्धान के माल मुल्जिम की पतासाजी किया गया। उक्त टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, संदेही को पकड़ा गया।
जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर विधि से विरुद्ध संघर्षरत 02 बालको द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये एवं दोनों के कब्जे से चोरीसुधा मोबाइल, स्मार्ट वाच व होम थिएटर कीमती 70000 रु विधिवत् जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया। विधि से विरुद्ध संघर्षरत बालको को अपराध सबुत पाये जाने से किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया रवाना|