Friday, January 23, 2026
news update
Crime

पति की हैवानियत : शरीर में लोहे का कील ठोक तड़पा तड़पा कर ली पत्नी की जान…

इंपैक्ट डेस्क.

बिहार के गया से पति पत्नी के विवाद के खौफनाक अंजाम की खबर है जहां पति ने पत्नी को बेरहमी से तड़पा तड़पा कर मारा। घटना गुरुआ थाना इलाके के नवाबचक गांव की है। नवाबचक में एक बेरहम पति ने लोहे की कील ठोककर अपनी पत्नी को मार डाला । आरोपी पति संजय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि पच्चीस वर्षीय संजय चौधरी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले पत्नी मायके चली गई थी। मंगलवार को ही वह पत्नी को मायके के लेकर आया था। बीती रात दोनों के बीच फिर विवाद होने की बात बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय ने अपनी पत्नी को शरीर मे लोहे के कई कील ठोक दिए। इतने से भी जी नहीं भरा तो सर पर तेज हथियार से वार करके उसकी जान ले ली।

मृतका की उम्र करीब बीस साल बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है ताकि कांड को लेकर ज्यादा जानकारी मिल सके।

error: Content is protected !!