RaipurState News

हाईवे पर पलटा तेज रफ्तार वाहन, 18 लोगों में से 2 की मौत, 6 की हालत गंभीर

जगदलपुर

जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीती रात फिर एक तेज रफ्तार वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में वाहन में सवार 18 लोगों में से 2 की मौत हो गई जबकि 6 की हालत गंभीर है। घटना के बाद छोटे डोंगर थाना पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामले की जानकारी देते हुए छोटे डोंगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह सड़क हादसा भूमका के पास देर रात को हुआ है। इस वाहन में धमतरी जिले के ग्राम बोरई तहसील बेलर के सभी लोग थे, जो कि पारिवारिक काम से बोरई से मोहपाल आये हुए थे। वापसी के दौरान अचानक से ड्राइवर ने रफ्तार से अपना नियंत्रण खो दिया।

इससे वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोगों को गंभीर चोट आई। घटना के तत्काल बाद एम्बुलेंस के साथ ही पुलिस की पैट्रोलिंग पार्टी भी राहत काम मे जुट गई। घायलों को पहले छोटे डोंगर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला कोंडागाँव के अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों का इलाज जारी है।

error: Content is protected !!