District Dantewada

स्वास्थ्य विभाग के बाबू को जिला कलेक्टर ने किया निलंबित…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news

दंतेवाड़ा, 14 दिसम्बर . 4 दिसंबर को सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मी को जिला कलेक्टर ने शासकीय कार्यो में उदासीनता,आदेशों की अवहेलना, स्वेच्छाचार,साथी कर्मियों से दुर्व्यवहार के अनेक मामले का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर उनका मुख्यालय स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण कर दिया है ।अनेक लोगों ने जिला कलेक्टर द्वारा किये गए निलंबन का स्वागत करते कहा कि उक्त कर्मी को कैडर से पृथक प्रमोट किया गया था जबकि उनके द्वारा लेखन कार्य नहीं किया जाता ।चूंकि ड्रेसर पद से उन्हें लिपिक में पदस्थ किया गया था इस वजह से शासकीय लेखनकार्य में सक्षम नहीं है और कार्यालय के फाइल अन्य के सहयोग से पूरा करती हैं ।साथी कर्मियों से उनके व्यवहार का आलम यह है कि वर्तमान सीएस ने उक्त कर्मी से भयवश अपने चैंबर में सीसीटीवी लगवा लिया है ।विभाग के एक सेवानिवृत कर्मी का भुगतान उनके परिवार में आई संकट के बावजूद विलंब से दिया गया उसपर भी छोटी राशि उनके खाते में और बड़ी राशि सीएस के कर्रेंट खाते में बेवजह डाल दिया गया ।

साथी कर्मियों के क्लेम निकालने में अनावश्यक विलंब किया जाता है ।वे लंबे समय से पदस्थ होने के बाद भी अब तक प्रस्ताव, नोटशीट तैयार करना, मामूली सरकारी लेखन भी कर पाती । उनके व्यवहार से आहत कर्मी नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं कि उनपर निलंबन से भी बड़ी कार्यवाही होना चाहिए ।अस्पताल के कर्मी सहित अन्य कार्यो से सम्बद्ध लोग इनके कार्यो से नाखुश थे ।बहरहाल, जिले में ऐसे कर्मी अन्य विभागों में भी हैं ।जिनपर भी कार्यवाही की जरूरत है ।दंतेवाड़ा कलेक्टर के इन कार्यवाही का असर अन्य विभागों के लापरवाह कर्मियों पर पड़ेगा और समय रहते स्वयं में सुधार कर लें बेहतर होगा ।अन्यथा कोई है जो इनपर नजरें जमाएं हैं और ऐसे कर्मी भी कार्यवाही की प्रतीक्षा करें ।