Big news

खुशखबरी : खाने का तेल हुआ सस्ता… अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, एक झटके में घटा दिए 30 रुपये दाम…

इम्पैक्ट डेस्क.

बढ़ती महंगाई से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। खाने का तेल (Edible Oil Price) 30 रुपये तक सस्ता हो गया है। दरअसल, सरकार के आदेश के बाद अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने फॉर्च्यून के तेलों पर दाम घटाने का ऐलान किया है। कंपनी ने एक झटके में एडिबल ऑयल की कीमतों में 30 रुपये तक की कटौती कर दी है। इसका ऐलान आज सोमवार को किया गया। सबसे अधिक कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है। बता दें कि इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने एडिल ऑयल एसोसिएशन को जल्द से जल्द तेल के दाम घटाने का आदेश दिया था। इस आदेश में सरकार ने तेल कंपनियों को तत्काल प्रभाव से 15 रुपये प्रति लीटर दाम घटाने को कहा था।

जानिए लेटेस्ट प्राइस
बता दें कि इस कटौती के बाद फॉर्च्यून ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी ने सोयाबीन तेल की कीमतों को 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। सूरजमुखी तेल की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर से 199 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं, सरसों तेल का MRP 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल की कीमत ₹225 प्रति लीटर से घटाकर ₹210 प्रति लीटर कर दी है। मूंगफली तेल की कीमत ₹220 प्रति लीटर से कम करके ₹210 प्रति लीटर कर दी गई। साथ ही, राग वनस्पति की कीमत ₹200 प्रति लीटर से घटाकर ₹185 प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि राग पामोलिन तेल की कीमत ₹170 प्रति लीटर से घटाकर ₹144 प्रति लीटर कर दी गई है।

क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने अपने बयान में कहा,” अडानी विल्मर ने खाद्य तेलों के दाम में कटौती करने का फैसला किया है। इससे आम ग्राहकों को राहत मिलेगी। ग्लोबल लेवल पर कटौती होने और खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ कंज्यूमर तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे।” अडानी विल्मर के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO आंग्शू मलिक ने कहा, ”हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी।”