Breaking News

GOOD NEWS : एक पखवाड़े के बाद छत्तीसगढ़ में सबसे कम केस… आज केवल 3 नए मामले…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ में बीते एक पखवाड़े से लगातार को​रोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। आज शाम जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज केवल तीन नए मामले सामने आए हैं जिनमें बिलासपुर में 8, मुंगेली से 4, कांकेर से 4, सूरजपुर, बलरामपुर, बेमेतरा, जगदलपुर से एक—एक। अब प्रदेश में कुल 281 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। जबकि चार मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है।

एम्स रायपुर में 85, कोविड अस्पताल माना में 86, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 39, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 22, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 12 और मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 34 मरीजों का उपचार चल रहा है।

312 यात्री हवाई जहाज से पहुंचे

लॉक डाउन के दौरान बीते 25 मई से हवाई जहाज के डोमेस्टिक उड़ान की शुरूआत के बाद बाहर में फंसे हुए ज्यादातर लोग लौट रहे हैं। आज 312 यात्री हवाई जहाज से रायपुर पहुंचे।

वहीं ट्रेन से 1064 श्रमिकों की वापसी हुई। परीक्षण उपरांत सभी श्रमिकों को क्वेरंटीन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *