Big news

बिकेगी Go First एयरलाइन, NCLT ने लगाई मुहर… 19 मई तक की फ्लाइट रद्द…

इम्पैक्ट डेस्क.

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण यानी NCLT ने दिवाला समाधान कार्यवाही शुरू करने के अनुरोध वाली गो फार्स्ट की याचिका को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ NCLT ने गो फर्स्ट के परिचालन के लिए अभिलाष लाल को अंतरिम समाधान पेशेवर नियुक्त किया है। NCLT ने गो फर्स्ट को अपना काम और वित्तीय बाध्यताओं को पूरा करते रहने देने के साथ किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं करने को कहा है।  

इस बीच, एयरलाइन ने कहा कि परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की 19 मई 2023 तक की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। आपको बता दें कि प्राइवेट सेक्टर की गो फर्स्ट एयरलाइन ने खुद दिवाला प्रक्रिया में जाने की अपील की थी। 

जेट एयरवेज जैसी हालत

गो फर्स्ट एयरलाइन से पहले जेट एयरवेज का भी यही हाल हुआ था। नकदी संकट की वजह से जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी। इसके बाद कंपनी दिवाला प्रक्रिया में गई और इसके नए खरीदार कालरॉक कैपिटल-मुरारी लाल जालान वाला कंसोर्टियम बना।