यूट्यूब पर आ गई गदर : पाकिस्तानी दर्शकों का रिऐक्शन हैरान करने वाला…
इम्पैक्ट डेस्क.
गदर 2 रिलीज होने से पहले मेकर्स ने दर्शकों को एक और तोहफा दिया। पूरी फिल्म अब यूट्यूब पर डाल दी है। लिहाजा जो लोग अब तक गदर का पहला पार्ट नहीं देख पाए थे, वो भी देख सकते हैं। सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि मूवी अब पाकिस्तान में धड़ाधड़ देखी जा रही है। फिल्म वहां बैन थी। कुछ यूट्यूबर्स ने फिल्म देखने के बाद वीडियो डाले हैं और बताया है कि उन्हें यह कैसी लगी। बता दें कि गदर एक प्रेम कथा 9 जून को सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई थी। इसका मकसद था कि दूसरा पार्ट आने से पहले लोग अपनी यादें ताजा कर लें। साथ ही नई जनरेशन जो फिल्म थिएटर में नहीं देख पाई हो वो भी गदर देख ले।
यूट्यूब पर आने पर पाकिस्तान में खुशी
भारत की कई फिल्में पाकिस्तान में बैन हैं। गदर एक प्रेमकथा भी उनमें से एक है। मेकर्स ने फिल्म यूट्यूब पर डाल दी, जिसके बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के इस पर रिऐक्शंस आ रहे है। पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रिऐक्शन मूड ने गदर देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म के बारे में बात कर रहे इरसा और अवैस बोलते हैं कि वे बहुत खुश हैं कि गदर यूट्यूब पर आ गई। वे लोग लंबे वक्त से यह फिल्म देखना चाह रहे थे।
फिल्म के एक्टर्स की तारीफ
दोनों फिल्म देखकर इस पर रिएक्शन देते हैं और इंडिया के एक्टर्स को भी पहचानने की कोशिश करते हैं। पाकिस्तनी यूट्यूबर्स ने डायरेक्टर की जमकर तारीफ की और कहा कि कमाल कर दिया। गदर के सीन्स के साथ एक्टिंग की भी तारीफ की। फिल्म देखकर यूट्यूबर्स ने कहा कि मूवी देखकर रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने बोला कि मूवी में जो दिखाया गया उससे ज्यादा जुल्म हुआ था। कुछ पाकिस्तानी मुसलमानों ने गलत किया, कुछ हिंदुओं ने गलत किया, कुछ सिखों ने गलत किया। कोई दूध का धुला नहीं है।
गदर को बताया ‘इमोशन’
यूट्यूबर्स ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ वो ठीक था पर इस दौरान जो हुआ वो अच्छा नहीं था। साथ ही गदर के पिक्चराइजेशन की तारीफ की और कहा कि सब हकीकत जैसा था। गदर को मूवी नहीं इमोशन बताया और कहा कि इसकी जगह कोई नहीं ले सकता। फिल्म को दिल दहलाने वाला बताया। पाकिस्तानी यूट्यूबर्स बोले, हमने किताबों में पढ़ा है कि बंटवारे के बाद अपनी आजादी से रहने की बात कही थी। कहा था कि जो पाकिस्तान में भारत के लोग रहेंगे उनको हक मिलेंगे। जो फिल्म में दिखाया गया वो बुरा कल था।
मुसलमान-हिंदू अच्छे होने की गारंटी नहीं
यूट्यूबर्स ने यह भी कहा कि बचपन में ये फिल्म आई तो उन्हें लगता था कि मुसलमानों के साथ गलत हुआ। अब लगता है कि किसी भी मजहब में बुरे इंसान हो सकते हैं। मुसलमान है तो अच्छे होने की गारंटी नहीं, वहीं हिंदुओं के साथ भी ऐसा है। यूट्यूबर्स ने कहा कि गदर के उस सीन ने सोचने पर मजबूर कर दिया जब एक मां अपनी बच्चियों को जहर देती है।