Health

खरबूजे से लेकर पपीते तक, इन फलों से करें फ्रूट फेशियल तैयार

हम साफ और चमकदार स्किन के लिए न जाने कितने तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और पार्लर में भी पैसे लगाते हैं। लेकिन जैसा रिजल्ट हम चाहते हैं वैसा नहीं मिल पाता है, क्योंकि हमारी स्किन चाहती है पोषण। जो केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट में तो बिल्कुल नहीं मिल सकता।

इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं घर पर बने ऐसे 5 फ्रूट फेशियल की रेसिपी, जो न सिर्फ आपकी स्किन को चमकदार बनाएगा बल्कि टैनिंग हटाने के साथ-साथ और भी कई फायदे देगा। तो आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये होममेड फेशियल और अपने चेहरे को दें बेदाग निखार।

ऐसे करें केले का इस्तेमाल
केला हमारी स्किन को अंदर से लेकर बाहर तक साफ करने का काम करता है। इसमें एक्सफोलिएटिंग और एंटी एजिंग गुण होते हैं जो हमारी स्किन को नरिश करने और डेड स्किन को रिमूव करने का काम करते हैं। आप केले को मैश करके डायरेक्ट फेस पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा केले के छिलके को चेहरे पर घिस सकती हैं।

खरबूजे से बनाएं नेचुरल फेशियल

गर्मी के मौसम में खरबूजा के जितने फायदे सेहर के लिए होते हैं उतने ही स्किन के लिए भी होते हैं। इसमें विटामिन A, C और E प्रचुर मात्रा में होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करने, पोषण देने और चमकदार बनाने का काम करता हैं। ऐसे तैयार करें फेशियल-

    एक कटोरी में कद्दूकस किया खरबूजा लें।
    अब इसमें 1 चम्मच शहद, दही, बेसन। नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिक्स कर दें।
    लीजिए तैयार है आपका फ्रूट फेशियल।
    अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें नींबू का रस मिलाएं।
    और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इस फ्रूट फेशियल में एलोवेरा जेल करके लगाएं।

घर पर बनाएं संतरे का फेस पैक
संतरे में विटामिन सी मौजूद होता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण चेहरे से बैक्टीरिया से दूर रखते हैं और ग्लो देने का काम करते हैं। आप चाहें तो संतरे के छिलकों को सुखाकर और फिर पीसकर इसका पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    सबसे पहले एक कटोरी में संतरे के पाउडर को मिक्स कर लें।
    अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी मिक्स करें।
    सॉफ्ट पेस्ट तैयार करें। एक बार में पानी न डालें वरना पेस्ट गीला हो सकता है।

पपीते से ऐसे बनाएं फेशियल
जब भी हम पपीता काटते हैं तो उसका कुछ हिस्सा ज्यादा पक जाता है या पिलपिला हो जाता है। इस गले हुए पपीते का इस्तेमाल आप फ्रूट फेशियल बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसे बनाने के लिए आपको बस कुछ चीजों की जरूरत है जैसे-

    सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का गुदा डाल दें।
    अब इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चीनी का बूरा डालकर मिक्स कर दें।
    अब इससे आप फेशियल कर सकती हैं। ये साथ में फेस को स्क्रब करने का काम भी करेगा।

टमाटर का फेशियल
आपको बता दें कि टमाटर एक फल होता है जो हमारी स्किन की गंदगी और दाग धब्बों को साफ करने में मदद करता है। ऐसे में अगर इसका फेशियल तैयार किया जाए तो ये कितना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। तो आइए जानते हैं कैसे तैयार करें टमाटर से बना फ्रूट फेशियल।

    आप दो तरह से टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, पहला तो इसका रस निकालकर और दूसरा इसका पेस्ट बनाकर।
    आप जैसे भी टमाटर ले रही हैं उसमें 1 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच कॉफी डालकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें।
    लीजिए तैयार है आपको चेहरे को निखार देने वाला घर पर बना आसान फेशियल।