साढ़े 6 करोड़ की धोखाधड़ी… राजधानी पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार…
इंपेक्ट डेस्क.
रायपुर। फर्जी दस्तावेजों से छह करोड़ 50 लाख रुपये की ठगी करने के दोनों आरोपितों पंकज जैन और राजीव जैन को पुलिस ने इंदौर में गिरफ्तार कर लिया। वहां से दोनों आरोपितों को शनिवार को देवेंद्र नगर पुलिस रायपुर ले आई। गौरतलब है कि कूटरचित दस्तावेज जमा कर एग्रीमेंट का उल्लंघन करते हुए यह ठगी की गई।
इस मामले में यमुना टेक्नो कंसल्टेंट एलएलपी रायपुर के मैनेजर पीयूष कुमार ने पिछले दिनों देवेंद्रनगर थाने में शिकायत की थी और उसके बाद दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपितों द्वारा जानबूझकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आवेदक की कंपनी के एग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया। आरोपितों ने कंपनी को छह करोड़ 50 लाख रुपये वापस न कर धोखाधड़ी की है।