Saturday, January 24, 2026
news update
District bilaspur

बिलासपुर-भोपाल के बीच उड़ान 5 जून से… एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने दिखाई हरी झंडी…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्य प्रदेश के भोपाल तक जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। 5 जून से यात्री एक सप्ताह में चार दिन बिलासा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए हवाई सेवाओं का लाभ उठाएंगे। एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने इसे हरी झंडी दिखा दी है। इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय मंजूरी मिल गई है और इसे लेकर शेड्यूल भी जारी किया गया है। जिसके तहत 3 जून को भोपाल से प्लेन उडान भरेगा और बिलासपुर पहुंचेगा। एक दिन रुकने के बाद 5 जून को बिलासा एयरपोर्ट से प्लेन रवाना भोपाल के लिए रवाना होगा।

यात्री एक सप्ताह में चार दिन बिलासपुर से भोपाल तक का सफर कर पाएंगे। सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बिलासपुर से भोपाल तक फ्लाइट उडान भरेगी। जानकारी के मुताबिक, सुबह 11.30 बजे भोपाल के लिए बिलासा एयरपोर्ट से प्लेन रवाना होगा। विमानन कंपनी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है। 

error: Content is protected !!