Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

PUBG खेलने पिता ने नहीं दिलाया नया मोबाइल, 12वीं के स्टूडेंट ने मां की साड़ी से लगाया फांसी, मौत…

इंपैक्ट डेस्क.

जयपुर। PUBG की लत ने एक छात्र की जान ले ली। पिता से जब मोबाइल नहीं मिला तो स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारहवीं के छात्र केआदित्य कुमार की लाश बरामद की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के सोडाला निवासी 12वीं क्लास का छात्र को मोबाइल पर पब्जी खेलनी की लत लगी हुई थी. उसका मोबाइल खराब हो गया तो उसने पिता से नया मोबाइल दिलाने की ज़िद की, लेकिन पिता के मोबाइल नहीं दिलाने पर नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी।

आदित्य कुमार (18) ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। आदित्य के पिता विजय सिंह ने उसके कमरे में जाकर देखा तो आदित्य फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया। इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें ​कि हाल ही में 13 फरवरी मृतक आदित्य का जन्मदिन था, इस मौके पर बेटे ने पब्जी गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा था, लेकिन पिता के फटकार लगाने से नाराज छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी।

error: Content is protected !!