एफ/188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट,बस्तर द्वारा सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
cgimpact news
जगदलपुर , 14 दिसम्बर . सीआरपीएफ एफ / 188 बटालियन पुसपाल घाट, बस्तर (छ०ग०) अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतगर्त बस्तर के सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र, छोटे बदरंगा, रतेंगा, परोदा में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के निर्देशन में युध्दवीर सिंह टोकस उप कमाडेण्ट व बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट-एफ / 188 बटालियन एवं अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानो, ग्रामीणो की उपस्थिति में किया गया। सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा अपने परिचालनिक क्षेत्र छोटे बदरंगा, रतेंगा, परोदा में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया गया.
इस अवसर पर बन्ना राम सहायक कमाण्डेन्ट 188 बटालियन सीआरपीएफ ने बताया कि सिविक एक्सन कार्यक्रम से ग्रामीणो व सुरक्षावलो के बीच बेहतर व मधुर संबंधो को बढ़ावा मिल रहा है। देश के विकास व इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्रामीणो व सुरक्षावलो के बीच मधुर संबंध होना आवश्यक है ।
इस अवसर ग्रामीणो ने सी.आर.पी.एफ के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होने बताया कि सी.आर.पी.एफ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिससे स्थानीय नागरिक को लाभ मिल रहा है तथा स्थानीय नागरिक खुश है। सोलर स्ट्रीट लाईट वितरण पर ग्रामीणो ने सी.आर.पी.एफ का आभार व्यक्त किया ।