लॉक डाउन के बाद उद्योगों को सशर्त शुरू करने की कवायद… केंद्र की गाईड लाइन पर राज्य सरकार ने शुरू की तैयारी… उद्योगों से सहमति पत्र भरवाने कल दोपहर तक समय…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न इलाकों में जहां भी कोरोना के संक्रमण को लेकर सकारात्मक खबरें हैं वहां बंद पड़े उद्योगों को शुरू करवाने की दिशा में केंद्र सरकार ने पहल की है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी उद्योंगों को 14 अप्रेेल की दोपहर 2 बजे तक एक सहमति पत्र भेजकर सशर्त अनुमति देने की कवायद की गई है।
डा. गुरूप्रसाद मोहापात्र सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 11 अप्रेल 2020 को एक पत्र जारी कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया गया है। इस पत्र के साथ उन नियमों की जानकारी भी दी गई है जिसके तहत उद्योगों को काम करने की छूट देने का प्रस्ताव है।
देखें निेर्दश की कॉपी
Notification-by-Ministry-of-Commerce-Industry-11.04.2020.pdf.pdf.pdf