1 minute of reading

इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर।
बीजापुर जिले के हुर्रेपाल के जंगलों में एंटी नक्सल आपरेशन के निकली सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। और घायल जवान को निकालने की कोशिश की जा रही है घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के दंतेवाड़ व बीजापुर के सरहदी इलाके हुर्रेपाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दरअसल डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन पर निकली थी। जिनका नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। दोनो और से हुई जबरदस्त फायरिंग में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है। घायल जवान को निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल सुरक्षा बल के जवान जंगल में मौजूद है लिहाजा पुरी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।