Friday, January 23, 2026
news update
Big newsDistrict SukmaNaxal

सुकमा में मुठभेड़ : खूंखार नक्सली कमलेश ढेर… 5 लाख का था इनाम… कल भी एक नक्सली मारा गया था…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें खूंखार नक्सली कमलेश मारा गया। डीआरजी के जवान अभी मौके पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। नक्सली एसीएम कमलेश के कई साथियों को भी गोली लगने की सूचना है। एसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में चले अभियान में कई हथियार और सामग्री मिलने की भी खबर है।

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने मुठभेड़ में कमलेश के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ”गदीरास के जंगल में डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। उसकी पहचान मालेंगर एरिया कमिटी मेंबर कमलेश के रूप में हुई है, जिसपर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।”

error: Content is protected !!