छत्तीसगढ़ में आज हुए चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार… सर्वे से चौंकाने वाले संकेत…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार और विपक्षी भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि उसकी सरकार ने जनता के हित में एक से बढ़कर एक काम किए हैं। ऐसे में जनता एकबार फिर उनकी ही सरकार को मौका देने वाली है। वहीं भाजपा का दावा है कि सूबे की जनता भूपेश बघेल सरकार के कुशासन से आजिज आ चुकी है। इसलिए वह आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को अपना आशीर्वाद देने वाली है। हालांकि चुनाव से पहले सर्वेक्षणों में अलग अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया सर्वे सामने आया है। इस रिपोर्ट में जानते हैं क्या है छत्तीसगढ़ की जनता का मूड…
एबीपी न्यूज के लिए मैट्राइज के ताजा सर्वे के मुताबिक, यदि आज सूबे में विधानसभा चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस और भाजपा दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 44 फीसदी वोट शेयर मिलेगा तो दूसरी ओर भाजपा के खाते में 43 फीसदी वोट जाएंगे। अन्य के खाते में 13 फीसदी वोट शेयर जाता नजर आ रहा है। यदि सीटों के लिहाज से देखें तो कांग्रेस फायदे में नजर आ रही है। कांग्रेस के खाते में 47 से 52 सीटें जाने का अनुमान है तो दूसरी ओर बीजेपी को 34 से 39 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते 1 से 5 सीटें जा सकती हैं।
इससे साफ है कि मौजूदा सर्वे सूबे में कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखा रहा है। यानी इस सर्वेक्षण से साफ है कि छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा अभी भी भूपेश बघेल सरकार पर कायम है। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि यदि सूबे में आज चुनाव करा लिए जाएं तो कांग्रेस और भाजपा के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वोट शेयर के लिहाज से सूबे की 44 फीसदी जनता कांग्रेस के पक्ष में खड़ी है तो भाजपा के पक्ष में भी 43 फीसदी लोग लामबंद हैं। जाहिर है भाजपा और कांग्रेस के बीच वोट शेयर में बेहद मामूली अंतर नजर आ रहा है। हालांकि यह आंकड़ा जब सीटों में बदलता है तो कांग्रेस को 47 से 52 सीटें मिलती नजर आती हैं।
हालांकि एक सवाल पर जनता का मूड भाजपा को खुश करता नजर आ रहा है। जब लोगों से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे। इस सवाल पर 38 फीसदी लोगों का मानना था कि इसकी काफी संभावना है जबकि 23 फीसदी का कहना था कि थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है वहीं 39 फीसद मानते हैं कि पीएम मोदी का चेहरा सामने लाने से चुनाव नतीजों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। वहीं 46 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को काफी बेहतर जबकि 48 फीसदी ने संतोषजनक बताया है। इससे प्रतीत होता है कि 80 फीसदी से ज्यादा लोग पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा मान रहे हैं।