रांची में कई ठिकानों पर ED की छापेमारी… अवैध खनन घोटाले में केंद्रीय एजेंसी ने की कार्रवाई…
इम्पैक्ट डेस्क.
झारखंड के अवैध खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने इस घोटाले के संबंध में झारखंड और बिहार की करीब 17 लोकेशन पर एक साथ पहुंची है। यहां तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी ने यहां अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापा मारा है। खबर आ रही है कि जिन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है वे प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के राजनेताओं से मजबूत संबंध हैं।
19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे पंकज मिश्रा
ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों से जुड़े 19 ठिकानों पर साहेबगंज, बरहेट, राजमहल और मिर्जा चौकी में तलाशी ली थी। तब से ईडी ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का कारण बताते हुए वह दो बार नहीं आए। इसके बाद ईडी ने 19 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया था।
100 करोड़ रुपये की आय का भी पता चला
ईडी ने कहा कि अवैध खनन से उत्पन्न अपराध की 100 करोड़ रुपये की आय का भी पता लगाया गया है और इस पर काम किया जा रहा है। इससे पहले मई के महीने में संघीय एजेंसी ने पीएमएलए के तहत मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों पर तलाशी ली थी जिसके बाद 19.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। इसमें आईएएस पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के परिसर भी शामिल थे। इस मामले में भी ईडी ने कहा कि तलाशी और विभिन्न व्यक्तियों के बयानों के बाद एकत्र किए गए सबूतों सहित जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त हुआ था और वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंधित था।