छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके… रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता, 11 जुलाई को भी आया था…
इम्पैक्ट डेस्क.
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आधी रात कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। अंबिकापुर संभाग मुख्यालय से 79 किलोमीटर दूर कोरिया जिले में यह झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। 11 जुलाई को भी इसी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।
मौसम विज्ञानी जेआर साहू ने बताया कि कोरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछली बार 11 जुलाई की सुबह 8.10 बजे कोरिया जिला मुख्यालय के पास 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था। उसी क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात 12 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया है। 11 जुलाई की तुलना में इस बार इसकी तीव्रता अधिक महसूस की गई। मौसम विज्ञान के भूकंप अनुभाग द्वारा तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई है।
जमीन के 16 किमी नीचे था एपीसेंटर
जेआर साहू ने बताया कि रात को आए भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर भूसतह से लगभग 16 किमी जमीन का अंदर था। यह मोडरेट श्रेणी का भूकंप था। यह कच्चे मकान या कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को आए भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर लगभग 10 किमी जमीन के अंदर था। उन्होंने बताया कि 5 से ऊपर रिक्टर के झटके या उसके ऊपर के रिक्टर के भूकंप में नुकसान की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।