Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

बस्तर में मौसम में बदलाव के कारण मासूमों पर मंडराने लगा मौत का खतरा

जगदलपुर

 बस्तर में मौसम में बदलाव के कारण मासूमों पर मौत का खतरा मंडराने लगा है. हाल ही में बस्तर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निमोनिया से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, ये तीनों मासूम बच्चे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले से बीमारी के चलते डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किए गए थे. इनमें से एक बच्ची को ठंड की शिकायत थी, जबकि दो अन्य मासूमों को मलेरिया की शिकायत थी. इलाज के दौरान 1 और 2 दिसंबर की दरमियानी रात तीनों बच्चों की मौत हो गई.

मृतकों में आरुषि (डेढ़ वर्ष), निवासी कुआकोंडा जिला दंतेवाड़ा, अनिता (4 वर्ष) निवासी नकुलनार जिला दंतेवाड़ा और मल्लिका अनमोल (2 महीने) निवासी बीजापुर जिले की थीं.

दरअसल, समुद्र में बने चक्रवात के कारण बस्तर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से बस्तर में काले बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी भी बस्तर के अलग अलग हिस्सों में हुई है. इससे मौसमी बीमारियों के बढ़ने का खतरा और अधिक बढ़ गया है.

error: Content is protected !!