गोंडवाना समाज के नवीन सामुदायिक भवन का शिलान्यास डॉ महंत ने किया

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 10 जून 23।
कोरोना काल के बाद से ही लगातार क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं, वहीं लगातार क्षेत्र में विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजन भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज क्षेत्र के दौरे के दौरान पालिका अध्यक्ष के निवास में स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण जनताओं की समस्याओं का समाधान किया वहीं गोंडवाना भवन में नवीन सामुदायिक भवन कंचनपुर हेतु भूमि पूजन भी किया। बता दें कि सामाजिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा समाजों को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि आबंटित कर रही है, इसी कड़ी आदिवासी समाज को भी 10 लाख रुपये नए सामुदायिक भवन हेतु डॉ चरणदास महंत की अनुशंसा में दिया गया है, जिसका आज डॉ महंत द्वारा भूमि पूजन किया गया। गोंडवाना रिवाज से भूमि पूजन सम्पन्न पश्चात डॉ महंत द्वारा भवन निर्माण उपरांत अतिरिक्त 10 लाख रुपए की घोषणा की, जिसके बाद सभी समाज के लोगों द्वारा उनका धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर समाज के संरक्षक सरवन सिदार, जागेश्वर राज महामंत्री गोंड सगा समाज सक्ती राज, लीलाधर सिंह, गजाधर सिंह जगत, तुलाराम जगत, सहित राघवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस, गुलजार सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, महबूब भाई, श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, पूर्व एसडीएम श्री मरकाम, यशवंत साहू जिला किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष, डमरूधर साहू अध्यक्ष सरपंच संघ, संजय सिदार सरपंच बोरदा, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, अधिवक्ता पीयूष राय, अधिवक्ता मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में समाज व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।