Friday, January 23, 2026
news update
District Beejapur

भूपेश की बातों का नहीं भरोसा : महेश गागड़ा… हड़ताली अधिकारी कर्मचारियों को मिला पूर्व मंत्री  का समर्थन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बीजापुर द्वारा कलम रख, मशाल उठा आन्दोलन 2 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर बीजापुर जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी आज अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। इस संबंध में आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने देय राशि से 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता तथा सातवे वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन जिला मुख्यालय, चारो ब्लाक भैरमगढ़, बीजापुर, भोपालपटनम एवं उसूर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दो सुत्रीय मांगो को लेकर हड़ताली अधिकारी कर्मचारियों धरना स्थल पहुंच कर पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने समर्थन दिया। अधिकारी कर्मचारियों को समर्थन देते हुए कहा कि जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब भुपेश बघेल ने हड़ताल करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बोलते थे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अधिकारी कर्मचारियों को रोड़ में उतरना नहीं पड़ेगा और हड़ताल करने का मौका नहीं मिलेगा, और आज सरकार बनते ही झूठ बोलना और ठगने का काम कर रहा है। पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा शर्म की बात यह है हड़ताल में उतर रहे अधिकारी कर्मचारी के संगठन वालों को धमकी दे रहे हैं और मीडिया के माध्यम से भी धमकी दे रहे हैं ऐसे मुख्यमंत्री का मंथन है । मुख्यमंत्री घोषणा कुछ और करते है और करते कुछ और है यह सब आप लोग भलीभांति से जानते हैं।

error: Content is protected !!