Friday, January 23, 2026
news update
District Dantewada

6 महीने बाद खुली माँ दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी… भक्तों ने चढ़ाएं 17 लाख 14 हजार रुपए… किसी ने नौकरी के लिए तो किसी ने पारिवारिक कलह को दूर करने माता से मांगी मन्नत…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खोली गई है। करीब 6 महीने बाद खुली दान पेटियों में से 17 लाख 14 हजार 512 रुपए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा भक्तों ने माता से मुराद पूरी करने पत्र भी लिखा है। किसी ने नौकरी के लिए तो किसी ने पारिवारिक कलह को दूर करने माता से मन्नत मांगी है। साथ ही कुछ भक्तों ने जॉब के लिए माता से मन्नत मांगी थी, जिनकी मुराद पूरी होने के बाद पहली सैलरी माता को समर्पित की है। दरअसल, साल 2023 में पहली बार आराध्य देवी के मंदिर की दान पेटियां खोली गईं हैं। तहसीलदार यशोदा केतारप, मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया, सहायक पुजारी लोकेंद्र नाथ जिया, सेवादार एल आर दीवान समेत टेंपल कमेटी के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में दान पेटियां खुली है। बताया जा रहा है कि, कोरोनाकाल के बाद अब तक की सबसे बड़ी रकम दान पेटी से प्राप्त हुई है। जिसे टेंपल कमेटी के खाते में जमा करवा दिया गया है।

error: Content is protected !!