Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने केरल की महिला से पूछा- कितनी सच है ‘द केरल स्टोरी’… मिला ये जवाब…

इम्पैक्ट डेस्क.

बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का नाम आजकल हर आम और खास की जुबान पर है। भाजपा नेताओं से लेकर धर्म गुरु और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग इस फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ऐसे में बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पीछे कैसे रह जाते।

बागेश्वर सरकार की कथा के दौरान बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए मंच पर पहुंची केरल की एक महिला से धीरेंद्र शास्त्री ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक सवाल पूछ बैठे। धीरेंद्र शास्‍त्री से पर्चा बनवाने आई केरल की उस महिला से पूछा क्‍या ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी सच है?

केरल में रहने वाली उस महिला ने बताया कि वह टीवी पर तो बागेश्वर सरकार की कथा सुनती है, लेकिन उसका प्रण था कि एक बार पंडाल में जाकर लाइव कथा सुननी है। इस पर बाबा ने उससे पूछा कि आपने टीवी पर और लाइव कथा में क्या अंतर देखा है? तब उस महिला ने बताया कि केरल में कथाएं नहीं होती हैं। इस पर हैरानी भरी नजरों से देखते हुए बाबा पूछते हैं कि इसका मतलब ‘द केरल स्टोरी’ सत्य बनी है। वहीं महिला कहती है कि कुछ-कुछ सत्य है और कुछ-कुछ सत्य नहीं है। महिला ने कहा कि वह उनसे (बाबा से) काफी प्रभावित हैं।

error: Content is protected !!