Friday, January 23, 2026
news update
District Dantewada

दंतेवाड़ा : रेलवे क्रॉसिंग के पास महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। रेलवे क्रॉसिंग के पास कबाड़ी पारा निवासी 34 वर्षीय सुप्रिया मंडावी पति सूरज मंडावी ने आज सुबह करीब 8.30 बजे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा कोतवाली प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि महिला मृतक किरन्दुल की निवासी है। उसनें आत्महत्या क्यों कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। श्री पाटले ने आगे बताया कि मृतक का पति सूरज नाग से बात करने की कोशिक की गई पर नशे की हालत में होने के कारण बात नहीं हो पाई।

आगे की कार्यवाही जारी है जल्द मृतक ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता लगाया जाएगा। वहीं सुप्रिया के अन्य परिजनों ने बताया कि मृतक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। विगत एक सप्ताह से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में इलाज चल रहा था। आज सुबह ही मृतक के पति ने जिला अस्पताल से लाकर पीलिया के देशी इलाज के लिए उसे लेकर गया था।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला रेलवे क्रॉसिंग के पास जब पहुंची और रेलवे ट्रैक पार करने लगी तो कुछ लोगों ने उसे उधर जाने के लिए रोका लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और महिला ट्रैक पार करके आगे की ओर निकल गई तभी उसी वक्त ट्रेन आ गया और ट्रेन पास करते तक महिला ने अपनी चुन्नी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

error: Content is protected !!