Big news

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक कि हत्या की… SSP ने की पुष्टि…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रधान आरक्षक को मौत के घाट उतारा दिया. प्रधान आरक्षक का नाम पन्नी वेट्टी है. दंतेवाड़ा गुमलानार का रहने वाला है. बेलचारअपने चचेरा भाई की शादी में आया हुआ था. अज्ञात लोगो ने शादी से बाहर ले जाकर धार धार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस जांच कर रही है. ये मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है. इस घटना को एसएसपी बर्मन ने की पुष्टि है.