Big newsDistrict Dantewada

दंतेवाड़ा : वन विभाग की कारवाई… छापेमारी कर सागौन का फारा, फर्नीचर कुल एक घन मीटर जप्त किया…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में इन दिनों लकड़ी माफियाओं के हौसले पूरी तरह से पस्त है। विगत 15 दिनों में वन विभाग की टीम ने जिले के 10 से अधिक ठिकानों पर लकड़ी माफियाओं से फारा एवं लकड़ी के बल्ली जप्त कर माफियाओं में एक प्रकार का ख़ौफ़ पैदा कर दिया है।

वन विभाग की टीम ने डीएफओ श्री संदीप बलगा एवं एसडीओ श्री अशोक कुमार सोनवानी के मार्गदर्शन में आज गीदम परिक्षेत्र के नगर पंचायत बारसूर में छापेमारी कर सागौन का फारा, फर्नीचर कुल एक घन मीटर जप्त किया है।

जिसका शासकीय दर लगभग 80000.00 है।
डीएफओ श्री संदीप बलगा द्वारा जब से दंतेवाड़ा वनमंडल अंतर्गत जिले के लिए नए उड़नदस्ता प्रभारी के रूप में उप वनक्षेत्रपाल श्री लक्ष्मीनारायण नागे को नियुक्त किया है।

उनके द्वारा पद ग्रहण करते है लकड़ी माफियाओं में ख़ौफ़ का माहौल देखा जा रहा है। साथ ही 15 दिनों में उनके द्वारा लगातार माफियाओं को टारगेट करते हुवे कड़ी महेनत से उन पर कार्यवाही कर उन्हें बड़ा नुकशान पहुचाया है। लगातार हो रही कार्यवाही ने माफियाओं को हिला कर रख दिया है।