सीआरपीएफ कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कैसे रखे सोशल डिस्टेंस
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
नक्सल मोर्च पर तैनात सीआरपीएफ 2 बटालियन कोरोना से भी लड़ रही है। केरलापाल इलाके के चिकपाल में सीआरपीएफ 2 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जहां जवानों ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाईजर बांटा।
सीआरपीएफ 2 बटालियन के द्वारा आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थे। इसलिए जवानों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हे बैठाया गया। और कोरोना को लेकर उसके बचाव व लक्षण के बारे में जानकारी दी। वही ंजवानों ने मास्क, सेनेटाईजर, हैडंवास साबुन, का वितरण किया। जवानों ने हाथ को कैसे धोना है और किस तरह सेनेटाईजर का उपयोग करना है इसको लेकर जानकारी दी। इस दौरान योगेन्द्र कुमार यादव मौजूद थे ।
अपने आस-पास इलाकों की साफ-सफाई के अलावा एक-दुसरे के बीच सोशल डिस्टेंस ही इस महामारी का इलाज है। क्योंकि सावधानी ही सुरक्षित रख सकती है। ये वक्त घबराने का नहीं है बल्कि एक-दुसरे का सहयोग करते हुए आगे बढ़ने का है। इसलिए सीआरपीएफ हमेशा जनकल्याण के लिए तैयार है किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमारे कैम्प आऐ।
– टशी ज्ञालिक कमांडेंट सीआरपीएफ 2 बटालियन