Big newsNaxal

नक्सलियों की कायराना करतूत… पहले मजदूरों को बनाया बंधक फिर निर्माण कार्य में लगे 2 जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर समेत 5 वाहनों में लगा दी आग…

इम्पैक्ट डेस्क.

गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बार फिर भारी उत्पात मचाया है। यहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों को फूंक दिया। अचानक पहुंचे नक्सलियों ने पहले मजदूरों को बंधक बनाया और सड़क निर्माण न करने की धमकी देते हुए 2 जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर समेत पांच वाहनों में आग लगा दी।

वाहनों को आग लगाने के बाद नक्सलियों ने बंधक बनाए मजदूरों को सड़क निर्माण न करने की धमकी दी। नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण स्थल पर काम न करने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने यह भी धमकी दी कि सड़क निर्माण किया तो इस अंजाम भी काफी बुरा होगा। आग लगाने के बाद सभी नक्सली जंगल की ओर भाग गए। इसक बाद यहां सड़क निर्माण काम बंद कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गढ़ चिरौली के हालेवारा थाना क्षेत्र स्थित एटापल्ली इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक जंगल की ओर से बड़ी संख्या में नक्सली पहुंच गए। हथियारों से लैस नक्सलियों ने काम में लगे मजदूरों को घेर लिया। उन्होंने पहले निर्माण काम में लगे मजदूरों को बंधक बनाया, फिर काम में लगी वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर डीजल सभी वाहनों पर फेंके और आग लगा दी।