Saturday, January 24, 2026
news update
Big newscorona pendemicNational News

कोरोना होता जा रहा खतरनाक… एक ही दिन में 959 लोगों की मौत… 2.09 लाख लोग हुए संक्रमित…

इंपैक्ट डेस्क.

देश में कोरोना संकट का दौर लगातार जारी है। महामारी की मौजूदा स्थिति देखी जाए तो अब भी रोजाना दो लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस सप्ताह के आंकड़े देखें तो कुछ राहत देखने को मिली है, क्योंकि कोरोना मरीजों की संख्या में 19 फीसदी तक की कमी देखी गई है लेकिन मृतकों के आंकड़ों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है। 24-30 जनवरी के आंकड़े देखें तो इस दौरान कुल 17.5 लाख मरीज संक्रमित हुए हैं और 3770 की मौत हुई जबकि इससे पिछले सप्ताह(17-23 जनवरी) को देखें तो इस दौरान 21.7 लाख मामले सामने आए और 2680 लोगों की मौत हुई।

लगातार तीसरे दिन बढ़ी कोरोना मृतकों की संख्या, 959 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना मृतकों की संख्या ने अक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में 959 लोगों की मौत हो गई है जो कि चिंताजनक है। वहीं इस दौरान 2.09 लाख( 2,09,918) मरीज संक्रमित भी हुए। इस दौरान 2,62,628 लोग स्वस्थ भी हो गए। बता दें कि रविवार को भी 891 लोगों की मौत हुई थी जबकि शनिवार को 871 लोगों की मौत हुई थी।

  • कुल मामले: 4,13,02,440
  • सक्रिय मामले: 18,31,268
  • कुल रिकवरी: 3,89,76,122
  • कुल मौतें: 4,95,050
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,66,03,96,227
error: Content is protected !!