कलेक्टर ने ली कोर कमेटी की बैठक… क्वारन टाइन में रहने वाले लोगों के बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई…
इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।
दुकानों और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंस सहित मास्क के उपयोग का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करें- कलेक्टर
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु घोषित लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। घर से बाहर बेवजह निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही किया जाये। क्वारन टाइन में रहने वाले लोगों के बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई किया जाये।
दुकानों या प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंस सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से परिपालन कराया जाये और इन दुकानों-प्रतिष्ठानों पर मास्क का उपयोग, हाथ धुलाई की व्यवस्था का अनिवार्यतः पालन कराया जाये तथा उल्लंघन करने पर प्रथमतः सम्बन्धित दुकान या प्रतिष्ठान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई किया जाये। वहीं इसके बाद भी ऐसी पुनरावृत्ति करते पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान या प्रतिष्ठान को सील करने की कार्रवाई किया जाये।
उक्त निर्देश कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया।बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने घर से बाहर बेवजह निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने कहा।
वहीं दुपहिया वाहन में एक से अधिक सवारी करते पाये जाने पर चालान करने सहित वाहन जप्त किये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही चौपहिया वाहन में ड्राइवर के साथ दो अधिक व्यक्ति यात्रा करते पाये जाने पर चालान करने सहित कड़ी कार्रवाई किये जाने कहा।
उन्होंने क्वारन टाइन में रहने वाले लोगों के बाहर निकलने पर प्रथमतः समझाईश देने कहा और ऐसी पुनरावृत्ति करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान कोविड-19 हॉस्पिटल गीदम के लिए आवश्यक उपकरण और अन्य जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
इसके साथ ही इस दिशा में अतिशीघ्र पहल कर उपकरणों एवं अन्य जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उचित मूल्य दुकानों में जून महीने का चावल एवं अन्य जरूरी सामग्रियों का भंडारण सहित पहुंचविहीन ईलाकों के उचित मूल्य दुकानों में आगामी चार महीने के लिए चावल तथा अन्य जरूरी सामग्रियों के भंडारण स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक, अपर जिला दण्डाधिकारी अभिषेक अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ एसपी शाण्डिल्य, सिविल सर्जन डॉ एमके नायक सहित विभिन्न दायित्वों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम मौजूद थे।